छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुर्की करने गई निगम टीम ने वसूला साढे 6 लाख से भी अधिक का बकाया राशि

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से संपत्ति कर जमा नहीं करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। बकायादारों से कर वसूलने गठित टीम के कर्मचारी कुर्की करने पहुंच रहे है, कुर्की के भय से लोग मौके पर ही निगम की कुर्की टीम को बकाया संपत्ति कर जमा करा रहे है। बकायेदारों पर शिकंजा कसना भिलाई निगम ने प्रारंभ कर दिया है और निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने आज दूसरे दिन वैशालीनगर जोन क्षेत्र में कार्रवाई किए और संपत्तिकर की वसूली किए। निगम प्रशासन ने बकायेदारों को कई दफा टैक्स जमा करने का नोटिस देकर समय दिया जा चुका है, वही कई मौके भी दिए गए है इसके बावजूद भी संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर अब निगम सख्ती कार्रवाई कर रही है।

जोन 02 वैशालीनगर के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर वैशालीनगर क्षेत्रांतर्गत पिछले 15-20 वर्षाे से संपत्ति कर जमा नही करने वाले ऐसे बड़े बकायादार जिन्हे कुर्की वारंट जारी किया गया है इनसे संपर्क कर बकाया संपत्तिकर की राशि वसूलने के लिए टीम पहुंची और राशि की वसूली गई।

इसमें नागसेन स्कूल से 4,80,213, हांडा इंजीनियरिंग से 57,464, गणेश लाल दास से 97,906 तथा बीके स्टील से 28,738 रूपये सहित कुल 6,64,321 राशि की वसूली की गई। कुर्की कार्रवाई के पहले दिन ही 8000 स्क्वायर फीट में निर्मित एक प्रथम मंजिला इमारत को निगम ने सील भी किया था। कुर्की दल के पहुंचने पर कुछ लोगों ने कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए राशि जमा कर मोहलत की मांग भी की है और निर्धारित समय अवधि में राशि जमा करने का विश्वास दिलाया है।

वसूली दल में पुलिस बल के साथ, जोन 03 एवं जोन 04 एआरओ मलखान सिंह सोरी एवं बालकृष्ण नायडू, स्पैरो टीम के नरेश कुमार, मधुसूदन, सन्नी कुमार, निगम के मदन तिवारी, गुप्तानन्द तिवारी, लक्ष्मीनारायण वर्मा, कन्हैयालाल, मंगल कुमार, खेमलाल, मानसिंह, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button