वार्ड सात के कोआपरेटिव का ताला तोड़ 70 बोरा चावल पार एक आरोपी हिरासत में दो की अन्य की तलाश,दस कट्टा चालव हुआ बरामद
भिलाई। फरीद नगर वार्ड 7 में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दूकान नयनतारा में बीती रात स्थानीय चोरों ने 70 कट्टा चावल कॉपरेटिव का ताला तोड़कर गायब कर दिया। स्थानी चोर सुपेला क्षेत्र के ही डेरा मोहल्ले के बताये जाते हैं। सूत्रों के हवालो से मिली खबर के अनुसार सुपेला पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैऔर उसके पास से बोरा का 10 कट्टा चावल भी बरामद हुआ है। शेष दो अन्य अरोपी रायपुर कीओर भाग निकले हैं, जिसे सुपेला पुलिस खोजबीन कर रही है। शासकीय दुकान के संचालक जो अल्पसंख्यक समुदाय से है ने स्वयं एक चोर को पकड़ा ।
ऐसे पहुंचा कोआपरेटिव संचालक चोर तक
कोआपरेटिव का संचालक चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद आज दुकान आया और जांच किया तो जब चोर चावल चोरी कर ले गये है तो दुकान से लेकर चोर के घर तक चावल गिरते गया है, उसके आधार पर दुकान संचालक चोर के घर तक पहुंचा और इसी आधार पर चोरी करने वाले को पकड़ा और सुपला थाने को बताया जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त चोर को पकड़ कर उसके पास से दस कट्टा चावल बरामद किया। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक सुपेला पुलिस दो अन्य चोरो और 60 बोरा चालव को तलाशने में जुटी हुईहै।