छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों के नापाक मनसूबो को किया नाकाम 09 डायरेक्शनल माइंस किया बरामद जो जवानों को निशाना बनाने लगाये थे नक्सलियों ने

भिलाई/ कांकेर। सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ की गुप्तचर शाखा द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर लगभग 12. 10 बजे, कोयलीबेड़ा में स्थित बीएसएफ  कैम्प धुत्ता, 04 वी वाहिनी के जवानों ने विशेष आपरेशन के द्वारा ग्राम जुंगड़ा के जंगली इलाके में जो कि सीओबी धुत्ता से लगभग 06 किमी0 दक्षिण पूर्व दिशा एवं 04 वी वाहिनी मुख्यालय/ थाना कोयलीबेड़ा, से लगभग 11 किमी0 दक्षिण दिशा में स्थित हैं,। जवोनों ने 09 नग डायरेक्शनल माइंस बरामद कर नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मनसूबों को नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुचानें के इरादे से यह
डायरेक्शनल माइंस पाइप लगाया गया था, जिसे सीमा सुरक्षा बल के गुप्तचर शाखा
के सटीक खबर पर बहादुर जवानों ने पेशेवर तरीके से सर्कतापूर्वक कार्यवाही करते
हुए उपरोक्त डायरेक्शनल माइंस को बरामद कर माओवदियों के नापाक इरादों को
एकबार फिर नाकाम कर दिया ।

सीमा सुरक्षा बल के इस सफलता पर एस के त्यागी, महानिरीक्षक,आईजी स्पेशल ऑप्स. छत्तीसगढ़ ने टीम के सभी कार्मिकों को बधाई दिया और माओवादियों से अपील किया कि वे देश विरोधी कार्य छोड़कर विकास की मुख्यधारा से जुडे और अपने परिवार, समाज और देश के विकास में बराबर के भागीदार बने।

Related Articles

Back to top button