युवक पर चाकू से वार करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में ही किया गिरफ्तार आरोपी का जूलूस निकाल पुलिस ने किया अपराधीयो को भयाक्रान्त

जांजगीर चांपा –जांजगीर शहर मे चाकूबाजी करने वाला आदतन अपराधी अरुण श्रीवास को कोतवाली पुलिस की सजगता से वारदात के तीन घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया इसके साथ ही आरोपी का सरेराह जूलूस निकाल कर आरोपियो के मन मे भय उत्पन्न किया गया इस मामले मे कोतवाली प्रभारी के साथ आरक्षको की सजग भूमिका की क्षेत्र मे जमकर प्रशँसा हो रही है मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के कोतवाल उमेश साहू ने बताया की चाकूबाज के आदतन अपराधी आरोपी अरूण श्रीवास पिता रघुनन्दन श्रीवास उम्र चालीस वर्ष ने पीडीत कमल कहरा पिता साहेबलाल कहरा पुरानी बस्ती कहरा पारा जांजगीर को महात्मागांधी चौक मछली मार्केट जांजगीर मे मछली लेनदेन की बात पर चाकू से वार कर हत्या करने की नियत से सीना ,पेट और हाथ मे संघातिक चोट पहुंचाया पीडीत को डायल 112 की सहायता से जवानो के व्दारा सूचना मिलते ही जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर अधिकारीयो व्दारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की हिदायत दी गइ जिस पर त्वरित कार्य वाही करते हुए व घटना के संबंध मे पीडीत के भाई के रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 135/22धारा 307 पंजीबध्द कर आरोपी को महज तीन घण्टे के अँदर गिरफ्तार कर वारदात मे प्रयुक्त धारदार बटन वाला खून लगा चाकू व खून से सना कपडा जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्य मे उमेश साहू थाना प्रभारी आरक्षक दिलीप सिंह चंद्रप्रकाश शर्मा सुनील साहू का विशेष योगदान रहा