Uncategorized

*अकलवारा में अखंड नवधा रामायण एवं महाशिवरात्रि मैं लगेगा भव्य मेला*

बेमेतरा:- देवकर नगर समीप ग्राम अकलवारा में तुलसी मानस मंडली, रामधुनी मंडली, शीतला समिति, श्री सदगुरु कबीर सत्संग समिति और महिला मानस मंडली समेत ग्रामीणों द्वारा 26 फरवरी से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। वही 1 मार्च दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि में भव्य मेला लगेगा जिसमें सुबह 5:00 बजे से शिव पूजन 12:00 बजे से हवन पूजन दोपहर 2:00 बजे से स्थानीय रामधुनी मंडली द्वारा सुंदर गीत एवं नृत्य का कार्यक्रम है। रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी मया के अचरा भोरमदेव खिरसाली (छत्तीसगढ़) का रखा गया है। जिसमें आयोजक समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों के सहयोग होगा। जिसकी उक्त जानकारी ध्रुव साहू ने दिया गया।

Related Articles

Back to top button