छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने भरंडा, हुच्चाकोट और टेमरूगांव के ग्राम देवी-देवताओं का किया दर्शन
कलेक्टर ने भरंडा, हुच्चाकोट और टेमरूगांव के ग्राम देवी-देवताओं का किया दर्शन
नारायणपुर, 19 फरवरी 2022-कलेक्टर श्री रितुराज रघुवंशी ने आज अपने भरंडा, हुच्चाकोट और टेमरूगांव ग्राम पंचायत के प्रवास के दौरान ग्राम के आराध्य देवी-
देवाताओं का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि देवस्थलों का पारम्परिक स्वरूप को संरक्षित करते हुए उन्नयन का कार्य किया जाये। इस दौरान उन्होंने गांव में देवगुड़ी और गोटुल निर्माण के संबंध में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी और गोटुल को आपके अनुसार ही बनाया जायेगा।