Uncategorized

पंचदेव मन्दिर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

  • सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कबीरधाम से—
    कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सारंगपुर खुर्द में भव्य नवनिर्मित मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी बढ़ी धूमधाम से दिनाक23 व 24 अगस्त से मनाने का निर्णय लिया गया है।

 

sabkasandesh.com
कवर्धा से रबेली मार्ग पर स्थित श्री पंचदेव मन्दिर जो कि मुख्यालय से करीब 9km की दूरी पर स्थित है,जिनका निर्माण डॉ गोवर्धन सिह ठाकुर (गोराज हॉस्पिटल कवर्धा)द्वारा किया गया है।

एक डॉ होकर इतना बड़ा कार्य करना छेत्र में उनकी ख्याति बढ़ाती है,मन्दिर जिले में अद्वितीय है,वही से 5 km की दूरी पर झिरना नर्मदा की प्राचीन मंदिर भी है जो दर्शनीय है,

23/24 अगस्त 2019 को श्री पंचदेव मन्दिर में 2 दिनों का भव्य जन्माष्टमी मनाने का निर्णय लिया गया है।जिसमे पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(प्रदेश छत्तीसगढ़)आचार्य पण्डित श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज के सुमधुर वाणी से कथा रस प्रवाह होगा ।

23 व 24 अगस्त


प्रवचन समय -संध्या 4 से 7 बजे तक


sabkasandesh.com
23 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी(नन्द महोत्सव)
में विशेष आयोजन जिसमे भजन ,संकीर्तन, आराधना,अभिषेक, शास्री जी के सानिध्य में सम्पन्न होगा।

24 अगस्त को समय11 से 1बजे तक


विशेष विचार गोष्ठी -पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी,आनँदवाहिनी की बैठक होना है।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील डॉ गोवर्धन सिह ठाकुर ने व धर्मसंघ, व पीठ परिषद,व आदित्यवाहिनी,

 

आनँदवाहिनी सहित समस्त ग्राम व छेत्र वासियो ने किया है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क है-9329111709 / 7024590835 / 7747930366 / 7440730303 है

Related Articles

Back to top button