अजय के सपने हुए पूरे, सीएम स्वेच्छा कोष से मिला एक लाख रुपये का चेक
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की त्वरित फैसले से कबीरधाम जिले के अजय कुमार धु्रर्वे के सपने अब पूरे हो गए। मुख्यमंत्री बघेल ने अजय की उच्च तकनीकी शिक्षा जेईई मेंस में कम्यूटर सांइस एंड डिजाइन कोर्स में चयन होने के बाद उनके आगे की पढ़ाई के लिए स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपये की मंजूरी दी है। अब वह आगे की पढ़ाई कर सकेगा। डिप्टी कलेक्टर चंद्रवंशी ने अजय धुर्वे को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। वनमंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने अजय की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि अजय कुमार धु्रर्वे पिता ग्राम सिंह धु्रर्वे मूलतः कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बनखैरा का निवासी है। उनका चयन वर्ष 2019 में जेईई मेंस के अंतर्गत कम्यूटर साइंस एण्ड डिजाइन कोर्स में चयन हुआ है। उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए उन्होंने कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आगे की पढ़ाई के लिए स्वेच्छानुदान से राशि की मांग की थी।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117