मारुती महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में महेश हुए शामिल Mahesh participated in Maruti Mahayagya and Shrimad Bhagwat Gyan Yagya.
कबीरधाम छत्तीसगढ़
*मारुती महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में महेश हुए शामिल* पंडरिया – पंडरिया विधान सभा वासीयो की सुख -समृद्धि की कामना लेकर महेश चन्द्रवंशी मारुती महायज्ञ में शामिल होकर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में पहुच कथा का रसपान किया। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी निरन्तर पंडरिया विधानसभा का दौरा कर छेत्र वासीयो से रूबरू होने के साथ धार्मिक
आयोजनों में उपस्थित होते रहता है।महेश चन्द्रवंशी अपने निर्धारित दौरा कार्य अनुसार आज ग्राम लिटीपुर पहुचकर वहा आयोजित मारुती महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मलित हुए । महेश चन्द्रवंशी ने मारुती महायज्ञ में दर्शन -पूजन कर यज्ञ मण्डप का परिक्रमा किया तथा पंडरिया विधानसभा निवासियों की मंगल कामना की प्रार्थना यज्ञ भगवान से किया। मारुती महायज्ञ में दर्शन -पूजन पश्चात महेश चन्द्रवंशी कोहड़िया में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मलित होकर भागवत महापुराण की पूजा -अर्चना कर कथा का श्रवण किया । भरत चन्द्राकर के घर वैवाहिक कार्यक्रम में पहुचकर महेश चन्द्रवंशी ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर मंगल कामनाएं प्रेषित किया। इस दरमियान साथ मे सन्तोष गोयल उपाध्यक्ष नगर पंचायत पांडतराई , जसपाल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी , शिव गुप्ता , रमेश ठाकुर सरपंच खपरी, नरेश चन्द्राकर , कपिल श्रीवास महामंत्री ब्लाक कांग्रेस, शिवम चन्द्राकर , मोचन चन्द्रवंशी उपस्थित रहे