छत्तीसगढ़
मनरेगा अंतर्गत 232 कार्यों हेतु 4 करोड़ 5 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत More than 4 crore 5 lakh works approved for 232 works under MNREGA
मनरेगा अंतर्गत 232 कार्यों हेतु 4 करोड़ 5 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत
नारायणपुर 18 फरवरी 2022 – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचंायत सुलेंगा धौड़ाई, भरण्डा, केरलापाल, बड़गांव, आमगांव,दण्डवन, बेनूर, एड़का, रेमावण्ड, राजपुर,
केरलापाल कृषि विज्ञान केन्द्र, महिमागवाड़ी, कन्हारगांव, करलखा, गरांजी, मातला और ओरछा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत आदनार, कोरेण्डा, कलमानार, बागबेड़ा, रायनार, तारागांव, कुंदला, रेकावाया, आदेर और पल्ली में द्वितीय श्रेणी सड़क निमार्ण, डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, तालाब निर्माण, कच्ची नाली, पौधरोपण और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कुल 232 कार्यों हेतु 4 करोड़ 5 लाख से अधिक के विभिन्न रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये गये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।