Uncategorized
साइकिल स्टैंड वालों किया मार्ग पर कब्जा
भिलाई। पावर हाऊस रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म से लगी हुई पार्किंग स्थल को जाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रदत्त साइकिल स्टैण्ड वालों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल जाने का मार्ग अवरूद्ध कर दिया है। प्रतिमा स्थल पर आने-जाने का मार्ग अविलम्ब खाली कराएं तथा प्रतिमा के फाण्डेशन को ऊंचा कर प्रतिमा को ऊंचाई प्रदान किया जाए।