प्रसव में हो रही समस्या जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन Problem in delivery Jogi Congress submitted memorandum
प्रसव में हो रही समस्या जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन
कवर्धा – रूटीन वैक्सीन एवं प्रसव हेतु हॉस्पिटल में नर्सों की उपस्थिति की मांग को लेकर आज जनता कॉग्रेस
https://youtu.be/fvrT4rWlEC0
छ.ग.जे द्वारा ज्ञापन सौपा गया एवं जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने एवं रूटीन वैक्सीन को सुचारु रूप से जारी रखने मांग की गई अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने उक्त मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी एवं समस्या से विभाग को अवगत कराया,
आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर जल्द व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित नहीं की जाती उस स्थिति में जनता कॉग्रेस छ.ग. जे कवर्धा टीम जल्द स्वास्थ्य मंत्री जी से इस विषय को लेकर मुलाक़ात करेगी एवं इस मांग को लेकर अपनी बात रखेगी आज ज्ञापन सौपने के दौरान अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव चेतन वर्मा अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर अजित जोगी छात्र विंग के कवर्धा जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा कामेश साहू मोहित मल्लाह तिलक साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे