छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गंवई की उपस्थिति में गरीबी उपशपन एवं सामाजिक कल्याण समिति की हुई बैठक अजय शुक्ला ने दी विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यो की विस्तृत जानकारी

भिलाई। गरीबी उपशपन एवं समाजिक कल्याण विभाग के सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई एवं आगामी समय में निगम क्षेत्र अंतर्गत पेंशनधारी को सुवधिा तथा जरूरतमंदो की सहायता करने संबंधी सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए तथा रणनीति बनाकर प्लानिंग तैयार करने पर चर्चा की गई। बैठक में गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग के प्रभारी चंद्रशेखर गंवई विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के द्वारा निगम क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है।

बैठक में सलाहकार समिति के सचिव अजय शुक्ला ने विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष दिए। बैठक में प्रमुख रूप से सलाहकार समिति के सदस्य महेश वर्मा, लक्ष्मीबाई साहू, सुरेश कुमार वर्मा, एम. लक्ष्मी, इंजीनियर सलमान एवं निगम से फर्णीद्र बोस, त्रिलोक ताम्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button