छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुर्की वारंट के बाद निगम की राजस्व वसूली में आई तेजी अब तक हुई करीब दस लाख रूपये की वसूली

दुर्ग। नगर पालिक पालिक वसूली के लिए नगर निगम ने बड़े बकायादारों को कुर्की वारंट थमाया है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा है कि अगर ईमानदारी से सभी बकायादार निगम कार्यलय में पहुचकर बकायादार टैक्स जमा करें। इससे नागरिक सुविधाओं में और इजाफा होगा। लंबे समय से कर का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों पर निगम ने एक बार फिर शख्ती

,पिछले दिनों 130 लोगो को कुर्की वारन्ट जारी होने से वारन्ट मिलते ही बकाया दार जमा कर रहे है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि इन बकायादारों का बकाया कर का भुगतान करने के लिए पहले भी डिमांड नोटिस जारी किया गया था। आज निगम राजस्व विभाग के अधिकारी नारायण यादव की टीम ने 9 लाख 90 हज़ार 4 सौ 52 रुपए का हितग्राहियो से वसूली की गई। वसूली की गई राशि को निगम के कोष में जमा किया गया।

Related Articles

Back to top button