छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अंतर इस्पात संयंत्र फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएसपी टीम के चयन कल
भिलाई। इस्को इस्पात संयंत्र (आई.एस.पी.) द्वारा आगामी 02 से 07 मार्च तक बर्नपुर में अंतर इस्पात संयंत्र फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई के फुटबॉल ग्राउंड में 17 फरवरी एवं 18 फरवरी को शाम 5 बजे से चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम का चयन किया जायेगा।
अत: भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक खिलाड़ी/वार्ड/ भिलाई नगरीय परिधी के युवा बेरोजगार खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु 17 फरवरी को शाम 3.30 बजे से पूर्व पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई के फुटबॉल ग्राउंड में निम्न चयनकर्ताओं मोहन लाल,एम एफ बेग, एम के सिंह के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं