छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्षितिज चंद्राकर एवं सुमित वोरा बने दुर्ग नगर निगम के स्वच्छ्ता ब्रांड एंबेसडर इसके अलावा 11 ब्रांड एम्बेसडर की सूची जारी किया गया

दुर्गं। नगर पालिक निगम द्वारा समाज सेवक विशेष आमंत्रित क्षितिज चंद्राकर, गौसेवक विशेष आमंत्रित सुमित वोरा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। स्वच्छ्ता अभियान पर नागरिको को जागरूक करेगे।
इस पहले निगम ने 43 ब्रांड एम्बेसडर सूची प्रेषित की जा चुकी है जिसमे अधिकारी,पत्रकार,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, कॉलेज प्राचार्य ,शिक्षक, वकील समेत समाज सेवक, व्यवसायी शिक्षा समेत अन्य प्रमुख लोगों को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है जिसकी सूची महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने जारी किया। वर्तमान में 11 अतिरिक्त ब्रांड एम्बेसडर चयनित किया गया है।

निगम ने स्वच्छ्ता की तैयारी को लेकर कमर कस ली है। महापौर एवं आयुक्त ने एक और ब्रांड एम्बेसडर सूची जारी किया सभी को जल्द प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी देंगे। आज जारी सूची में स्वच्छ्ता ब्राण्ड एम्बेसडर की जिम्मेदारी इन्हें मिली समाज सेवी  आयशा अहमद,पत्रकार रवि प्रकाश ताम्रकार,समाज सेवक दिलीप सिंह,समाज सेवक रमेश पटेल,समाज सेवक विनोद सेन,समाज सेवक कौशेलेन्द्र पटेल,समाज सेवक प्रीतम पटेल,समाज सेवक विकास पांडेय के अलावा समाज सेवक संजय गर्ग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button