कोसा कमाण्डर ब्रिगेडियर मोहन्ती ने किया सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय का दौरा पूर्व सैनिकों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजाकोसा कमाण्डर ब्रिगेडियर मोहन्ती ने किया सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय का दौरा पूर्व सैनिकों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा Kosa Commander Brigadier Mohanty did Sainik Welfare Officer Office Visit Taking stock of the facilities being provided to ex-servicemen

कोसा कमाण्डर ब्रिगेडियर मोहन्ती ने किया
सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय का दौरा
पूर्व सैनिकों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा
बिलासपुर, 15 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़-ओडिशा सब एरिया (कोसा) के सेना मेडल कमाण्डर ब्रिगेडियर विगनेश मोहन्ती ने आज यहां जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय का दौरा किया।
उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें मिल रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। श्री मोहन्ती पहली दफा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पहुंचे थे।
उन्होने विशेषकर सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, सीएसडी विस्तार पटल योजना का जायजा लिया।
ब्रिगेडियर ने सैनिकों के कल्याण हेतु प्रस्तावित नये ईसीएचएस भवन की जानकारी मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सब एरिया की ओर से पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए फण्ड सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वे अब हर दो-तीन महीने में बिलासपुर का दौरा करेंगे और पूर्व सैनिकों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी कार्यों से लाभान्वित करेंगे।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सेगल (वेटरन) एवं कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर शिवेन्द्र पाण्डे उपस्थित थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583