छत्तीसगढ़

जांच कार्य में उपस्थित होने शिकायत कर्ताओं को एक और मौका One more chance for the complainants to appear in the investigation work

जांच कार्य में उपस्थित होने शिकायत कर्ताओं को एक और मौका

बिलासपुर, 15 फरवरी 2022

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति में लाखों रूपये की लेनदेन संबंधी चल रही जांच कार्य में उपस्थित होने के लिए शिकायत कर्ताओं को एक और मौका दिया गया है। शिकायत कर्ताओं को 22 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गवाहों एवं साक्ष्यों के साथ बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि मामले की जांच सहायक संचालक स्कूल शिक्षा डॉ. अजय कौशिक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय के खण्ड लिपिक श्री विकास तिवारी के विरूद्ध लाखों रूपयों के लेनेदेन संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। कोटा विकासखण्ड के पड़ावपारा निवासी श्री महेश कुमार शर्मा, नेहरू नगर परिजात कालोनी श्री वृजेन्द्र तिवारी एवं करगीरोड कोटा निवासी अनुभव दुबे ने शिकायत की है।

शिकायतों की जांच के लिए तीनों को 28 जनवरी को पत्र जारी कर 4 फरवरी को बुलाया गया था। लेकिन एक भी शिकायत कर्ता उक्त तिथि को उपस्थित नहीं हुये। इसलिए उन्हें एक और मौका देते हुए 22 फरवरी को एक बार फिर से बयान के लिए बुलाया गया है। उनके उपस्थित नहीं होने पर शिकायत बेबुनियाद एवं तथ्यहीन मानते हुए नस्तीबद्ध किया जा सकेगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button