Uncategorized

*नगर पंचायत बेरला में व्याप्त समस्यायों को लेकर भाजपा पार्षदों ने सौपा ज्ञापन और दिया धरना देने की चेतावनी:-*

नगर पंचायत बेरला में प्रधानमंत्री आवास योजना का क़िस्त समय पर नही देना,पट्टा में त्रुटि सुधार करने और पूर्व में वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 के वार्ड वासियों द्वारा विगत 1 साल से पानी की समस्या की मांग को लेकर ज्ञापन सीएमओ नगर पंचायत बेरला के नाम से दिया गया जिसमे अभी तक कोई समाधान नही हुआ। जिसको लेकर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल के निर्देशानुसार बेरला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभी समस्या के निराकरण के लिए 6 दिनों का समय देते हुए नगर पंचायत बेरला सीएमओ को ज्ञापन दिया और 21.02.2022 को नगर पंचायत घेराव धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी बेरला (राजस्व) को भी इस समस्या से अवगत कराते हुए प्रतिलिपि भी सौपा गया ।

 

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी ,पार्षद शिवझडी सिन्हा ,दाऊलाल कुर्रे ,रेवती संतोष साहू ,पूर्व पार्षद बलराम यादव ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी ,मंडल उपाध्यक्ष राजू जयसवाल ,मंडल मिडिया प्रभारी पुरूषोत्तम यादव ,यतीस द्बिवेदी ,राघव सिन्हा ,कामदेव वर्मा एवं भाजपा बेरला मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button