*19 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त, बेरला पुलिस की कार्यवाही*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.02.2022 को थाना बेरला पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मोहरेंगा का आशाराम यादव ग्राम चण्डीभाठा जाने के मार्ग चौक, खण्डहर के पास में शराब रख कर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी आशाराम पिता गंगाराम उम्र 36 साल साकिन मोहरेंगा थाना नंदनी जिला दुर्ग के कब्जे से 19 पौवा अंग्रेजी शराब (3,420ml) कीमती 2,090/- रूपये, बिक्री रकम 330/- रूपये कुल जुमला रकम 2,420/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।