मुंगेली

जिले के पड़ाव चाौक में निर्मित व्यवसायिक परिसर स्थित 14 दुकानों से शीघ्र होगा सी-मार्ट का संचालन

जिले के पड़ाव चाौक में निर्मित व्यवसायिक परिसर स्थित 14 दुकानों से शीघ्र होगा सी-मार्ट का संचालन

महिला स्वसहायता समूहों,शिल्पियों और कुटीर उद्योंगों से सी-मार्ट के संचालन
हेतु 15 फरवरी से आवेदन पत्र आमंत्रित

कलेक्टर अजीत वसंत ने ली सी-मार्ट के संचालन के संबंध में बैठक

मुंगेली – 14 फरवरी आधुनिक शोरूम की तरह जिला मुख्यालय पड़ाव चाौक में निर्मित व्यावसायिक परिसर स्थित 14 दुकानों से सी-मार्ट का संचालन शीघ्र किया जाएगा। इस हेतु महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों से 15 फरवरी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज सी-मार्ट के संचालन के संबंध में बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय समिति का गठन, महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों का चिन्हांकन, चयन, आवेदन पत्र आदि के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मे उन्होंने कहा कि सी-मार्ट का संचालन पड़ाव चाौक में निर्मित व्यवसायिक परिसर स्थित 14 दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।
इनमें से दो दुकानों का संचालन वन विभाग की संजीवनी द्वारा किया जाएगा। शेष 12 दुकानों का संचालन महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सी मार्ट के लिए आरक्षित दुकानों का मरम्मत, रंग रोगन आदि के संबंध में मुंगेली नगर पालिका अधिकारी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेपी सिंह को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक चंद्रदेव प्रसाद, कृषि विभाग के उप संचालक डी के व्यौहार, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त कुमारी शिल्पा साय, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार सिंह सहित खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं रेशम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button