देश दुनिया

शहीद अंकेश का पार्थिव शरीर पहुंचा भोटा, आज होगा अंतिम संस्कार Martyr Ankesh’s body reached Bhota, funeral will be held today

हमीरपुर: अरुणाचल प्रदेश के बर्फीले  क्षेत्र कमांग में शहीद 22 वर्षीय सैनिक अंकेश भारद्वाज (Ankesh Bhardwaj) का शव  शनिवार देर शाम हमीरपुर जिला के भोटा कस्बे में पहुंचा. शहीद का अंतिम संस्कार (Funeral) रविवार को उनके पैतृक गांव घुमारवीं उपमंडल के सेउ में किया जायेगा. जिला बिलासपुर पुलिस प्रमुख साजू राम राणा ने अंकेश भारद्वाज के घर जाकर उनके पिता बांचा राम को जानकारी दी है.

शनिवार सुबह शहीद अंकेश भारद्वाज का शव पठानकोट पहुंचा. असम के तेजपुर एयरपोर्ट से शव को पठानकोट एयरपोर्ट लाया गया. वहां से सड़क मार्ग के माध्यम से घुमारवीं के लिए लाया गया. रात होने के कारण शहीद का पार्थिव शरीर भोटा में रखा गया है. अंतिम संस्कार के लिए रविवार सुबह घुमारवीं उपमंडल के सेउ गांव ले जाया जाएगा.बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में बिलासपुर जिला के सेऊ गांव का जवान अंकेश भारद्वाज शहीद हो गया था. तीन दिन से लापता जवान के शव को मंगलवार को सेना ने ढूंढ निकाला था. तूफान में अंकेश भारद्वाज सहित सात जवान लापता हुए थे. एक ओर जहां दो जवानों को पहले ही रेस्क्यू कर लिया था. वहीं, मंगलवार शाम को अंकेश सहित अन्य शेष जवानों को भी ढूंढ लिया गया.

 

बर्फीले तूफान की चपेट में आए

अंकेश भारद्वाज की ड्यूटी अरुणाचल में थी. इस दौरान वह अन्य जवानों के साथ थे. वहीं, बर्फीले तूफान की चपेट में आए. तीन दिन तक जवानों का कोई भी पता नहीं चल पाया था, लेकिन मंगलवार को सेना ने इन जवानों को खोज निकाला.

 

Related Articles

Back to top button