*नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी गई मशरूका लोहे का खिडकी 02 नग, जाली 20 नग वजनी करीबन 400 किलो ग्राम जुमला कीमती करीबन 72,000/- रूपये बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार*
बेमेतरा:- प्रार्थी मोहम्मद अलिम बाठिया ग्राम नांदघाट ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि दिनांक 08.02.2022 के रात्रि 07 बजे अपने दुकान को बंद करने के बाद अपने घर चला गया था। दिनांक 09.02.2022 को सुबह करीबन 09 बजे अपने दुकान आकर देखा तो इसके ताज वेल्डिंग वर्कशाप दुकान के सामने रखा लोहे का खिडकी दो नग, जाली 20 नग जिसे वह अपने दुकान के सामने आंगन में बनाकर ग्राहक को देने के लिए रखा था जो वहा नही था आसपास के दुकानदारों से पुछने पर उक्त सामान के बारे में कोई जानकारी नही होना बताये । उक्त सभी लोहे के तैयार सामान वजनी करीबन 400 किलोग्राम कीमती करीबन 32,000/- रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध क्रमांक 63/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के द्वारा थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी की पता तलास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकरण के गवाह ने बताया कि घटना दिनांक 08.02 2022 के वह पिकप बुकिंग लेकर माल छोड़ने रायपुर गया था जहा से रात्रि 02 बजे वापस नांदघाट आया तो देखा ताज वेल्डिंग वर्कशाप से 50 मीटर दूरी पर एक आसमानी रंग की लिलैंड दोस्त गाडी क्रमांक सीजी 04 एन जे 3117 खड़ी थी। गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं था उसे अगले दिन पता चला कि ताज वेडिंग वर्कशाप के आंगन शेड के निचे खुले में रखी लोहे की जाली खिड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। वाहन के बारे में संदेह होना जाहिर किया जिसके आधार पर उक्त वाहन की पता तलाश कर वाहन एवं वाहन मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर वाहन मालिक से पुछताछ करने पर बताया कि जनवरी 2021 में उसने उक्त वाहन को जान पहचान के लड़का तिरथ सिंह ऊर्फ राकी उम्र 23 साल आमानाका रायपुर एवं सुरज बजारे उम्र 24 साल मथुरानगर डुमर तालाब के पास रायपुर को चार माह पूर्व 40,000 रुपये महीना किराया में दिया था बताने पर गवाहो के साथ उक्त वाहन एवं संदेहियो व चोरी गये मशरूका की पता तलाश हेतु युनिवर्सिटी चौक के पास संदेही तिरथ सिंह एवं सुरज बंजारे पान ठेला के पास मिले जिन्हे हिरासत में लेकर थाना सरस्वती नगर रायपुर ले जाकर पुछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किये। और बताया कि भागवत पात्रे निवासी सोनपुरी जिला मुंगेली के उक्त वाहन को 40,000/- रूपये मासिक किराया में लेकर वह दोनो किराये से चलाते है दिनांक 05.02.2022 को तिरथ सिंह, सुरज बंजारे, प्रकाश तांडी, सुरेन्द्र सोना उक्त वाहन से भागवत पात्रे के घर ग्राम सोनपुरी उसके लडके के शादी में आये थे तब ये चारो उक्त खुले में रखे सामान को चोरी करने की योजना बनाकर दिनांक 08.02.2022 के रात्रि करीब 02 बजे उक्त किराये के वाहन से उक्त चारो नांदघाट आये और रोड किनारे ताज वर्कशाप के सामने खुला आंगन में रखे 20 नग लोहे का खिडकी जाली, 02 नग खिडकी को चारो दोस्त चोरी उक्त वाहन में लोडकर रायपुर ले गये तथा चोरी के खिडकी और जाली को तिरथ एवं सुरज आपस में बाट कर अपने निवास में छिपा दिये तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन को डुमर तालाब के पास खुला मैदान में खडा करना बताये। आरोपी तिरथ सिंह एवं सुरज बंजारे के पेश करने पर 02 नग लोहे से बनी खिडकी एवं 20 नग लोहे से बनी खिडकी जाली वजनी करीबन 400 किलो ग्राम कीमती 32,000/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त पुरानी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन . जे 3117 कीमती करीब 40,000/- रूपये कुल जुमला 72,000/- रूपये को जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी गई है।
आरोपीगण 1. तिरथ सिंह ऊर्फ राकी पिता रसपाल सिंह उम्र 23 साल साकिन आमानाका रायपुर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर 2. सुरज बंजारे पिता पुनउ बंजारे उम्र 24 साल साकिन आमानाका मथुरा नगर डुमर तालाब के पास रायपुर स्थाई पता ग्राम मानपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा 3. प्रकाश तांडी पिता मेधो तांडी उम्र 21 साल साकिन आमानाका कुकरबेडा सरस्वती नगर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर 4. सुरेन्द्र सोना पिता भास्कर सोना उम्र 30 साल साकिन गुरूद्वारा के पास आमानाका रायपुर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर को दिनांक 11.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक योगेश यादव, असलम खान एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।