Uncategorized

*पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने किया गया संयुक्त माकड्रिल अभ्यास*

बेमेतरा:- प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल मीटिंग लिया गया। जिसमें राज्य के सभी जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर निपटने के लिए माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास कराने आदेश दिया गया। जिसके तारतम्य में आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के रक्षित केन्द्र मे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री ओ. पी. पाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र बेमेतरा में पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये माकड्रिल कराया गया। जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। जिसमें जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदार उपस्थित रहकर बलवा ड्रील रिहर्सल में शामिल हुये जिसमें लगभग 150 पुलिस बल शामिल रहे। साथ ही थाना/चौकियो के बल के अलावा रक्षित केन्द्र, यातायात, महिला सेल, पुलिस कुट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस बल शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान लाइव टीयर गैंस सेल फायरिंग का भी अभ्यास कराया गया। माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास पश्चात कलेक्टर एवं एसपी बेमेतरा द्वारा ब्रीफींग की गई।

इस माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास में अति.पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, प्रशिक्षु भापुसे सुश्री पूजा कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रामकुमार बर्मन, डीएसपी श्री कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल, एसडीएम बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम नवागढ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम बेरला श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम साजा श्री धनराज मरकाम, तहसीलदार श्री हेमंत पैकरा, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री के. आर. वासनिक, श्री पौरस वेनताल, नायब तहसीलदार मोहन झारिया एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी सहित आला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button