रितेश पटेल ने छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री का माना आभार

कोंडागांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा आज पिछड़े वर्ग के लोगों को मिलने वाला आरक्षण 14 % से बढ़ाकर 27 % करने का ऐतिहासिक घोषणा किया गया जिसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के बहुसंख्यक पिछड़े वर्ग के लोगों मे खुशी का माहौल है ।
छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश पटेल ने आज मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27 % करने का ऐतिहासिक फैसला को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार आयी है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी सभी वर्गो के हित का ख्याल रखते हुए जनहित में लगातार फैसला ले रही है साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आधी से अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग की है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने को लेकर पिछड़ा वर्ग द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से मांग की जाती रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक राज करने वाली भाजपा की सरकार के कान में जूं तक भी नहीं रेंगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार आते ही यहां के बहुसंख्यक पिछड़े वर्ग के भावनाओं एवं मांग का सम्मान करते हुए जनसंख्या के आधार पर 27% आरक्षण देने का घोषणा किया जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों में भारी उत्साह एवं खुशी का संचार हुआ है पटेल ने यह भी कहा कि यह आरक्षण यहां के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है । इसे लेकर मरार समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग के लोगों के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया है। साथ ही पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त समाज के मुखिया से भी मुख्यमंत्री जी से भेंट कर आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत करने का अपील एवं निवेदन किया है।