छत्तीसगढ़

भारतीय मजदूर संघ ने करखाने के टाइम ऑफिस के प्रभारी के खिलाफ प्रबन्धन को सौंपा ज्ञापन..Bharatiya Mazdoor Sangh submitted a memorandum to the management against the in-charge of the time office of the Karkhana.

कवर्धा छत्तीसगढ़

भारतीय मजदूर संघ ने करखाने के टाइम ऑफिस के प्रभारी के खिलाफ प्रबन्धन को सौंपा ज्ञापन..

 

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया में टाइम ऑफिस प्रभारी द्वारा कारखाने के श्रमिकों का शोषण, वित्तीय अनिमितता भ्र्ष्टाचार एवम निजी फायदे का खेल खेला जा रहा हैं, श्रमिको को चेहरा देख कर भुगतान किया जाता हैं, कारखाने में स्थापित बॉयोमेट्रिक मशीन को खराब कर मनमाने ढंग से वेतन बिना किसी आधार के उनका चेहरा देख कर बनाया जा रहा हैं, बगास में ठेकेदारी के माध्यम से कार्य लिया जाता हैं जिसका भुगतान ठेकेदार को किया जाता हैं परंतु टाइम ऑफिस प्रभारी द्वारा बगास मे लगे श्रमिकों को अलग से कारखाना के श्रमिक ठेकेदार के माध्यम से भी भुगतान किया जा रहा हैं, श्रमिको का वीकली ऑफ़ टाइम ऑफिस प्रभारी द्वारा बनाया गया हैं जो चेहरा देख कर बनाया गया हैं बहुत से श्रमिक आज दिनांक तक अपने वीकली ऑफ़ के भुगतान से वंचित हैं,,टाइम ऑफिस प्रभारी के उक्त संदेहास्पद,कारखाने को वित्तीय हानि पहुँचाने कारखाने में कार्यरत श्रमिकों का शोषण और अपना निजी फायदा उठाने वाले कार्यशैली को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ ने प्रबधंन को समस्या का समाधान एवं दोषी कर्मचारी के खिलाफ जांच कर

 

 उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा हैं और साथ ही मजदूर संघ निवेदन करता हैं कि जल्द से जल्द उक्त पर कार्यवाही की जावे अन्यथा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 24 घण्टा पूर्व सूचना देकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कारखना को लाभ-हानि की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी कारखना प्रबंधन एवम शासन,प्रशासन की होंगी।

 

ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक़्कर कारखना के अध्यक्ष महानंद वर्मा,महामंत्री ललित चन्द्रवंशी, जिला महामंत्री राजेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button