फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत The person giving information about the absconding accused will be rewarded

फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत
बिलासपुर 08 फरवरी 2022
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी जित्तू बांधे, पिता खेमू बांधे, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोहरौदा, थाना बिल्हा जिला बिलासपुर की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330,
मो.नं. 9479193001,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193,
मो.नं. 94791-93003,
पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504,
मो.नं. 94791-93099
पर संपर्क किया जा सकता है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583