खास खबरदेश दुनिया
यूपी में आज थम जाएगा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को वोटिंग
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा. इस चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 2.27 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी यूपी चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है, जिसे मंगलवार सुबह 10.30 बजे जारी किए जाने की उम्मीद है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहेंगे.