नवागढ़। श्रमजीवी पत्रकार संघ नवागढ़ प्रखंड की बैठक आज दोपहर 12 बजे स्थानीय विश्राम गृह नवागढ़ में संपन्न हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, महासचिव बड़े भाई एआर तिवारी व योगिता साहू भी मौजूद थे ।
जिलाध्यक्ष ने संगठन की उपयोगिता और प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में कार्यरत पत्रकार संघ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. साथ ही सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपना सदस्यता प्रपत्र शीघ्र पूर्ण कर संगठन को सुदृढ़ करें।
उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। सचिव ताम्रकर ने पत्रकारों से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। अगली बैठक नंदघाट में करने पर सहमति बनी। इस प्रखंड में भी प्रखंड अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हुई । अगली बैठक अनिल ठाकुर के नेतृत्व में नंदघाट में होगी. बरनवाल मौजूद थे।