15-18 आयु वर्ग के एक लाख से अधिक लोगों को लगा टीकाMore than one lakh people in the age group of 15-18 got vaccinated
15-18 आयु वर्ग के एक लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए बढ़ी जागरूकता
बिलासपुर 07 फरवरी 2022
जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है।
जिले अब तक 01 लाख से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15 से 18 वर्ग के 75 हजार दो सौ से अधिक बच्चों को टीके का पहला डोज तथा 24 हजार 800 से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 13 लाख 29 हजार 830 लोगों में से 12 लाख 20 हजार से अधिक लोगों को टीके का प्रथम डोज इसी प्रकार 11 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है।
गौरतलब है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों जिन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर आदि अन्य बीमारियां है, उन्हें प्राथमिकता मे लेते हुए प्रिकॉशन डोज लगाया गया है।
हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के कुल 16 हजार से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगने के 9 माह बाद प्रिकॉशन डोज लगाया गया है।
कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर तथा बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गाे को जिन्हे दूसरा टीका लगे 9 माह हो चुके है उन्हें बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583