अजब गजब

दादी की ऐसी जवानी देख हैरान रह गए लोग, इतनी कमसीन और खूबसूरत कि रह जाएंगे दंगदादी की ऐसी जवानी देख हैरान रह गए लोग, इतनी कमसीन और खूबसूरत कि रह जाएंगे दंग People were surprised to see such youth of grandmother, so petite and beautiful that they will be stunned

53 साल की जवान महिला को देखकर कौन नहीं रश्क खा जाएगा. ऐसी उम्र में भी खुद को ऐसा बना रखा है मानों जवानी ने अभी-अभी दस्तक दी हो. सिर्फ बला की खूबसूरत ही नहीं ग्लैमर का ओवरडोज़ भी है वो ग्रैनी. उन्होंने ये साबित कर दिया की उम्र चाहे जो हो खूबसूरत रहना हर किसी का हक़ है.

कनाडा की रहने वाली लाली (Lalie, from Canada) को देख ये अंदाज़ा लगाना बेहद मुश्किल है कि उनकी उम्र असल में होगी क्या. न चेहरे पर कोई शिकन, न स्किन में रिंकल्स, शरीर बैलेंस और फिगर भी जबरदस्त. उसपर भी अंदाज़ ऐसा कि क्या कहना. अब भी खुद को किसी युवा से कम नहीं समझती है लाली. यही वजह है कि सोशल मीडिया में उनकी भारी फैन फॉलोइंग है.53 साल की जवान दादी की ज़बरदस्त खूबसूरती
हाल ही में ग्रैनी लाली ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसने रिकॉर्ड तोड़ शोहरत हासिल की. ये समझ लीजिए ग्रैनी के वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया में भूचाल सा आ गया. यूज़र्स ने वीडियो को हाथों हाथ लिया. सीमित समय में ही 2 मिलियन से ज्यादा बार उस वीडियो को देखा गया. वहीं कई लोगों ने लाली को अटेन्शन सीकर (Attention seeker) कहा. फ्रेंच कैनेडियन महिला लाली को लेकर यूज़र्स ने अजीब तरह की प्रतिक्रियाएं देना भी शुरु कर दिया. कुछ ने उन्हें फेक कहा. उनका मानना है कि अपने बारे में जो जानकारियां लाली ने सोशल साइट पर शेयर की है वो सही नहीं है. उम्र को लेकर उन पर झूठ बोलने का आरोप लगा. कुछ लोग तो उन्हें प्लास्टिक डॉल भी कहते हैं.

 

खूबसूरती के लिए भी झेलनी पड़ी नफ़रत
लाली को खुद पर गर्व है. ट्रोलर्स की बातों को इग्नोर कर वो कहती हैं कि अच्छी डायट, हेल्दी रुटीन, खुशनुमा माहौल में रह कर हर कई अपनी उम्र को थाम कर किसी भी उम्र में खूबसूरत, फिट और सेक्सी बने रह सकते हैं. अच्छी बात ये है की सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनका जीवन जीने का अंदाजा भी जुदा है. खुद को मेंटेन रखना लाली का शौक है. बोल्ड, बिंदास और ब्यूटीफुल अंदाज़ वाली 53 साल की लाली को ट्रोलर्स चाहे जो कहें लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इस उम्र में वो खुद को जिस तरह बनाए रखती है वो काबिले तारीफ है.

Related Articles

Back to top button