Uncategorized
आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर कोटा में बसंत पंचमी के सुअवसर पर विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा में आइसेक्ट के स्टॉफ व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए…
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोटा में 25 वर्षो से संचालित नितिन कंप्यूटर में बसंत पंचमी के अवसर पर आइसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में सरस्वती माता की पूजा पाठ बड़े ही उत्साह के साथ, बसंत पंचमी का उत्सव मनाया. सर्वप्रथम आइसेक्ट के संचालक श्री नितिन साहू जी एवं वंदना साहू जी के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर तिलक लगाकर पूजापाठ की तदोपरांत सभी उपस्थित सेंटर के छात्रों एवम छात्राओं ने सरस्वती वंदना, आरती कर उन्हें
सस्नेह प्रणाम किया और उपस्थित सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया. इस अवसर पर कंप्यूटर सेंटर के सभी छात्र-छात्राये एवं संचालक नितिन साहू के साथ वंदना साहू हरिहर बैसवांडे मनोज पटेल योगेश जैन रानू शर्मा, स्वाति जयसवाल, भारती जगत, शशि, हर्षित पाण्डेय, चांदनी यादव, धात्री, त्रिजल शाह, योगेश दास, प्रतिभा, सोनम,आदि उपस्थित रहे।