पंडरिया NSUI कार्यकर्ताओ के द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरण किया गया राशन सामग्री Ration material distributed by Pandaria NSUI workers to the needy people *

*पंडरिया NSUI कार्यकर्ताओ के द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरण किया गया राशन सामग्री*
झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों के शहादत दिवस की स्मृति में आज पंडरिया के वार्ड क्रमांक 08 में NSUI के छात्र नेता रवि मानिकपुरी व उनके सहयोगियों ने इस महामारी के बीच मे आजीविका के साधनों के लिए जूझते जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण करवाया तथा महामारी से बचाव व शासन तथा चिकित्सा विभाग द्वारा जारी परामर्श के विषय मे जागरूकता फैलाने का कार्य किया।।
तथा लोगो से माक्स लगाने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा, घर से बाहर निकलने के उपरांत घर आने पर साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइज का उपयोग करने व वार्तालाभ व क्रय विक्रय करते समय दुरी रखने की अपील की,
तभी हम स्वयं की और अपने परिवार के साथ साथ आम लोगो की भी सुरक्षा कर सकते हैं।।
राशन सामग्री व लोगों को जागरूक करते समय सोनू यादव रमेश जोगी,अमित धवलकर,दीपक,विक्की,गगन उपस्थित रहे