वैशाली में तेज हवा के कारण शॉर्ट सर्किट, 15 से अधिक घरों में लगी आग, झुलसने से लड़की की मौत Short circuit due to strong wind in Vaishali, fire in more than 15 houses, girl dies due to scorching
वैशाली. बड़ी खबर वैशाली के बेलसर से है जहां देर रात आग लगने (Fire In Vaishali) से डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया जबकि 15 साल की एक लड़की आग में जिंदा झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई है. दमकल की दो-दो गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ना सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि आग को फैलने से भी रोका. घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा पंचायत के मौना गांव की है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी जिसमे 15 से अधिक घर पूरी तरह जल गए जिसमें लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस लड़की की झुलसने से मौत हुई है उसका नाम नूतन कुमारी है जो शंकर मांझी की बेटी थी. वहीं इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 15 घर को अपनी चपेट में ले लिया. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग भयावह रूप ले चुका था जिसके कारण कोई भी अपने घर से कुछ नहीं निकाल सका.
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही बेलसर ओपी प्रभारी सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने आग पर किसी तरह काबू पाया. फ़िलहाल गांव में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि देर शाम से ही मौसम खराब हो गया और रात लगभग दस बजे तेज हवा के कारण बिजली का तार आपस मे टकरा गया जिससे निकली चिंगारी पहले एक झोपड़ी पर जा कर गिरी जिससे झोपड़ी में आग लग गया उसके बाद आग ने आस पास के 15 घर को अपनी चपेट में लिया.