छत्तीसगढ़

CGधरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने वार्ड क्रमांक 51 पंडित विद्याचरण शुक्ल जोरा में 21लाख (इक्कीस लाख़ रूपये ) निर्माण कार्य की सौगात…..

धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने वार्ड क्रमांक 51 पंडित विद्याचरण शुक्ल जोरा में 21लाख (इक्कीस लाख़ रूपये ) निर्माण कार्य की सौगात…..

धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51 पंडित विद्याचरण शुक्ल जोरा में 21 लाख रुपए विकास कार्य की बड़ी सौगात दी जिसका भूमि पूजन विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने दोपहर 12:00 बजे वार्ड क्रमांक 51 पंडित विद्या चरण शुक्ल जोरा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत भूमि पूजन कर बड़ी सौगात दी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जनपद सदस्य जयत साहू पूर्व सरपंच जे एम दास चंद्राकर पी डब्लू डी इंजीनियर मेश्राम कोमल साहू सुजीत साहू उपकार दास हरीश चेलक राकेश बघेल तीरथ कोसले आशीष यादव दिलिप यादव कैलाश सतपती शाला के सभी शिक्षक एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button