केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत आम बजट केन्द्र सरकार के सोच के अनुरूप कार्पोरेट वादी बजट है, इंजीनियर रवि पाण्डेय
जांजगीर-चाम्पा:ः” उक्त बाते प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। उन्होने आगे कहा कि देश के 53 प्रतिशत रोजगार कृषि सेक्टर से मिलता है, परंतु इस सेक्टर के लिए सरकार को कोई चिंता नही। दुर्भाग्य का विषय है कि देश के बजट मे इनके लिए 4 प्रतिशत राशि का भी प्रावधान नही है। केन्द्र सरकार के द्वारा 2019 कार्पोरेट सेक्टर मे अभूतपूर्व छूट दी गई थी, उम्मीद थी इस बार किसानों के लिए कुछ करेगी परन्तु कृषि सेक्टर की उम्मीदें धरी की धरी रह गई। उन्होने कहा जुमलो ही जुमलो के बीच केन्द्र सरकार एकबार फिर से 60 लाख नौकरी देने का ऐलान किया और प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगो को रोजगार देने का वादा को स्वतः भूल गई है। उन्होने आगे कहा यह बजट ना तो जन के लिए और ना ही धन के लिए। महंगाई और रोजगार के मोर्चे पर यह बजट फेल रहा है। इस बजट मे किसानो को, युवाओ को, और मिडल क्लास को कुछ नही मिला एकबार फिर केन्द्र सरकार ने निराश किया।