छत्तीसगढ़

प्रार्थी जितेन्द्र कुमार शाह पिता स्व0 जोगेन्दर शाह उम्र 30 वर्ष थाना मनेन्द्रगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया The applicant Jitendra Kumar Shah, father Late Jogender Shah, age 30 years, came to the police station Manendragarh and filed a report.

Shreekant Jaiswal कोरिया

बैकुठपुर/प्रार्थी जितेन्द्र कुमार शाह पिता स्व0 जोगेन्दर शाह उम्र 30 वर्ष थाना मनेन्द्रगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.112021 को घर में शादी व दिनांक 29.11.2021 को पुत्री रूपा का परीक्षा होने से इलाहाबाद चला गया था। घर का देखरेख हेतु मुंशी राजेन्द्र प्रसाद को बोला गया था कि दिनांक 04.122021 को सुबह सात बजे चापस घर आने पर देखा कि घर का दरवाजा एवं आलमारी का लाकर टुटा हुआ है समान बिखरा हुआ है। आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर व नगदी रकम को

 अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अनसूलझे मामलों की समीक्षा की जा रही थी उसी तारतम्य में जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शनि दुबे व आकाश बाघ की दिनचर्या में परिवर्तन है लगातार पैसे खर्च कर रहे थे. उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुरै के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना मनेन्द्रगढ़ टीम गठित कर आरोपी व माल का पता साजी पर रवाना हुई। आरोपी आकाश बाघ को रायपुर से तथा आरोपी शनि दुबे को जबलपुर से पकड़ा गया आरोपियों द्वारा चोरी की गई मशरूका सोने व चांदी के आभूषण को बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी किये गये नगदी रकम को खाने पीने में उड़ाना बताया गया। आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल कुजूर, नईम खान, प्रधान आरक्षक दानिश शेख, पुरुषोत्तम बघेल. आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, भूपेन्द्र यादव, सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा एवं सैनिक 60 विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button