छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसियों ने गांधी की पुण्यतिथि को सर्व धर्म समभाव के रूप में मनाया गया बापू के विचार दुनिया में आज और अभी भी जिंदा हें-वोरा

दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा आज बलिदान दिवस 30 जनवरी को सुबह 10 बजे हिंदी भवन के सामने गांधी प्रतिमा पर दुर्ग शहर विधायक केबिनेट मंत्री दर्जा माननीय अरुण वोरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल, निगम के महापौर  धीरज बाकलीवाल सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा सभी कांग्रेसजनों को प्रतिज्ञा दिलाया गया कि वे कुष्ठ रोगियों की सहायता करेंगे, छुआÓछूत को समाज से दूर करेंगे । इस अवसर पर कांग्रेसजनों व्?दारा गांधी जी का प्रिय भजन गाया – ‘Óवैष्णव जन तो कहिए……. रामधुनÓÓ व रघुपति राघव राजाराम भजन के बोल से पूरा वातावरण गांधीमय हो गया ।

बलिदान दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा ने उनकी महान सेवाओं को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी भले ही सशरीर हमारे साथ नहीं है किंतु बापू के विचार दुनिया में अभी भी जिंदा है, आज भी देश दुनिया में वंचितों, शोषितों के अधिकारों की जंग लडनी होती है तो वे गांधी जी के बतायें आंदोलन की राह पर चलकर अपना हक हासिल करते है। इस बलिदान दिवस पर हमें साम्प्रदायिक एवं सर्व धर्म समभाव के संदेश को घर घर तक पहॅुचाना है।
बलिदान दिवस के इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती सत्यवती वर्मा ,अलताफ अहमद, संजय कोहले,कौशल किशोर सिंह, सदीप श्रीवास्तव, नीलू ठाकुर, महीप सिंह भुवाल, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, हेमंत तिवारी, पप्पू श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, हमीद खोखर, श्रद्धा सोनी, रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, कृष्णा देवांगन,अजहर जमील, अशोक मेहरा, अलख नवरंग, मीना मानिकपुरी, संदीप बख्शी, राकेश दुबे, पाशी अली, मोहित वालदे, प्रकाश गीते,दानबाई तामस्कर,नंदकिशोर शर्मा, बिन्दु राजपूत, आनंद श्रीवास्तव, राकेश साहू, विकास यादव, बृजलाल पटेल, राकेश साहू,वंदना चैहान, सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button