छत्तीसगढ़

10 का सिक्का लेने देने से कोई मना नहीं कर सकता – चेम्बर

10 का सिक्का लेने देने से कोई मना नहीं कर सकता – चेम्बर
10 के सिक्के के लिए अफवाह फ़ैलाने वाले सुधर जाएँ – चेम्बर

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने बाजार में 10 रूपए के सिक्के को लेकर चल रही आनाकानी की शिकायत को गंभीरता से लिया है
चेम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि कई जगह से 10 रूपए के सिक्के लेने और देने में ग्राहक और व्यापारियों द्वारा मना करने की शिकायत मिली है
चेम्बर ने जिले के सभी नागरिकों और व्यापारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय मुद्रा को लेने या देने में मना नहीं कर सकता है और कवर्धा के बाजार में 10 रूपए के सिक्के को लेकर जो लोगो के मन में भ्रम फैला हुआ है वो सिर्फ अफवाह ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्रा के अपमान का अपराध भी है इसलिए 10 रूपए के सिक्के को चलन में लाने के लिए चेम्बर अपील नहीं बल्कि सीधे स्पष्ट कर रहा है कि कोई भी ग्राहक और व्यापारी सिक्के लेने के लिए मना ना करें
चेम्बर ने सभी लोगो से राष्ट्रीय मुद्रा के सभी प्रकार जैसे सिक्के और नोट को लेने या देने में आनाकानी ना करते हुए उसे पूरी तरह से चलन में लाने को कहा है और साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी बैंक में आप 100 सिक्के एक बार में अपने एकाउंट में जमा कर सकते है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देते हुए सभी प्रकार की मुद्रा को बराबर चलन में रखे
चेम्बर इस विषय से जिलाधीश महोदय को अवगत कराते हुए इस पर भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत पर कार्यवाही करने का निवेदन करेगा |

Related Articles

Back to top button