छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ माननीय राहुल गाँधी से ट्विट कर मिलने समय माँगा Chattisgarh United Irregular Employees Federation asked for meeting Hon’ble Rahul Gandhi by tweeting

 

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ माननीय राहुल गाँधी से ट्विट कर मिलने समय माँगा

 

 

अपने 5 सूत्रीय मांगों के लिए 30 जनवरी से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगा सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे है : गोपाल प्रसाद साहू

छत्तीसगढ़ प्रदेश के 48 प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत 650 से अधिक शासकीय विभागों/निगम/आयोग/मंडलों/स्वायतशासी निकायों में लाखों अनियमित कर्मचारी/अधिकारी विगत अनके वर्षों से कार्यरत है तथा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे है| अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण एवँ पृथक किये कर्मचारियों के बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत है|

माननीय मुख्यमंत्री, माननीय टी.एस. सिंहदेव एवं अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया | वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र ‘’दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा’’ के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है|

दिनांक 14.02.2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही| अद्यतन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है| इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री एवं आप से मिलने भी अनेक बार अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया परन्तु मिलने समय नहीं दिया गया| अनियमित कर्मचारी/अधिकारियों के प्रति सरकार के इस व्यव्हार से प्रदेश के लाखो अनियमित कर्मचारी/अधिकारी ठगा महसूस कर रहा है तथा अत्यधिक आक्रोशित है| क्षुब्ध होकर समस्त अनियमित कर्मचारी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने 30 जनवरी 2022 से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगा कर कार्य कर रहे है ऐसा अनिश्चित कालीन आन्दोलन तक किया जावेगा|

अनियमित कर्मचारियों की समस्यायों से अवगत कराने श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र उपाध्यक्ष ने पत्र लिखकर एवं ट्विट कर माननीय राहुल गाँधी से उनके छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मिलने समय माँगा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री एवं श्री मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से माननीय राहुल गाँधी से मिलवाने अनुरोध किया है|

 

(गोपाल प्रसाद साहू)

पूर्व संयोजक एवं सदस्य कार्यसमिति

9826323280, 6232730999

प्रति,

आदरणीय संपादक/संवाददाता

प्रतिष्ठित समाचार पत्र/इलेक्ट्रोनिक मीडिया/वेब मीडिया/

Related Articles

Back to top button