छत्तीसगढ़

जिला के विकासखंड भरतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम का मामला जहां के शिक्षक ने अपने ही छात्राओं को अध्यापन के दौरान किया बैड टच The case of Swami Atmanand English Medium of Bharatpur block of district where the teacher did bad touch to his own girl students while teaching

Shreekant Jaiswal कोरिया

बैकुठपुर/जिला के विकासखंड भरतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम का मामला जहां के शिक्षक ने अपने ही छात्राओं को अध्यापन के दौरान किया बैड टच, जहां विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल शिक्षक प्रयोगशाला सहायक जेल्डन सिंह लुनिया को पृथक कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय द्वारा जनकपुर थाने में कराई गई है। जहां जनकपुर पुलिस ने प्रयोगशाला सहायक जेल्डन सिंह लुनिया को धारा 354 ता.हि.8 पास्को एक्ट एवं 67 आई.टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनकपुर में 21 जनवरी को अपराध पंजीबद्ध कराया की आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम की छात्राओं ने अपने क्लास टीचर को बताया कि
जेल्डन सिंह लुनिया प्रयोगशाला सहायक के द्वारा कक्षा में अध्यापन के दौरान छात्राओं को बैड टच किया जाता है। जिसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दी गई जहां प्राचार्य द्वारा विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं अन्य शिक्षक के साथ संयुक्त रूप से जांच करने का आदेश दिया जिस जांच और प्रारंभिक रूप से जांच सही पाई गई। वही अगले दिन 22 जनवरी 2022 को विद्यालय की छात्रा द्वारा शिक्षिका को बताया गया कि प्रयोगशाला सहायक जेल्डन सिंह लुनिया के द्वारा व्हाट एप्स पर अमर्यादित मैसेज करने की शिकायत की गई। जिसमें बात एप्स का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गया है। प्राचार्य द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखित सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया छत्तीसगढ़ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया जहां उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में संबंधित जेल्डन सिंह लुनिया द्वारा किए गए कृत्य को गंभीरता से लेते हुए प्रयोगशाला सहायक जेल्डन सिंह लुनिया को तत्काल पद से पृथक किया गया। और जनकपुर थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई गई।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर जनकपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और उनके मार्गदर्शन में जनकपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी जेल्डन सिंह लुनिया उम्र 24 वर्ष जाति लुनिया जिसका हाल मुकाम पश्चिम नेपाल गेट वार्ड नंबर 14 चर्चा कॉलरी थाना चर्चा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को दोपहर 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

 


संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस.पी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजय बघेल, बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक बालसाय पर्ते, आरक्षक भुनेश्वर राजवाड़े, ओम प्रकाश राजवाड़े,विनोद कुमार टोप्पो, अरविंद मिश्रा, सूर्यपाल सिंह, श्याम लाल मरावी, राजभान परस्ते, मनोज चौधरी और राधेश्याम पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button