छत्तीसगढ़

श्री नितिन घोर रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त Shri Nitin Ghor appointed as Returning Officer

श्री नितिन घोर रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

बिलासपुर 29 जनवरी 2022

छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के आदेशानुसार सहाकारिता विस्तार अधिकारी, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए बिलासपुर श्री नितिन घोर को जागृति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति देवनगर, बिलासा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति सरवानी, आदिशक्ति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति सरकण्डा बिलासपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 6 फरवरी 2022 को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा तथा 7 फरवरी को नियोजन पत्र की जांच की जाएगी।

8 फरवरी को नियोजन पत्रों को वापसी की जाएगी और 13 फरवरी को आमसभा,मतदान,मतगणना की कार्यवाही की जाएगी। 14 फरवरी को सहयोजन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी कर 16 फरवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न किया जाएगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button