निगम अनुशासित ढंग से सुशासन की ओर बढ़ रहा है-सुनील अग्रहरि
भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री पार्क में मुस्कुराते रहो गु्रप एवं यहां के स्थानीय निवासियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और पूर्व फौजी विनय चन्द्राकर को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने झंडारोहण किया और उसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए
कहा कि नगर निगम सीमित संशाधनों से अनुशासन के साथ सुशासन की ओर प्रगति कर रहा है। इसका लाभ आम जनता को लगातार मिल रहा है। श्री अग्रहरि ने इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हूए उनके द्वारा देश के लिए किये गये योगदान पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही चबूतरा पर शेड लगवाने की भी घोषणा की।
उन्होंने लोगों से अपील किये कि कोरोना का केस लगातार बढते जा रहा है, उसके लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए हर जगह इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कोरोना से सावधानी ही प्रमुण बचाव है। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अजीत सिह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शहीदों के त्याग एवं बलिदान की चर्चा की।
धर्मेन्द्र मिश्रा ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कोविड 19 एवं ओमोक्रोन से बचाव के उपाय बताए, साथ ही निगम के सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। संचालन करते हुए नरेन्द्र श्रीवास्तव ने शास्त्री पार्क में विधायक विद्यारतन भसीन व्दारा विधायक निधि से चबूतरा निर्मित किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। शास्त्री पार्क के सौन्दर्यीकरण में अजीत सिंह एवं धर्मेन्द्र मिश्रा तथा नगर पालिक निगम की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुस्कुराते रहो योग ग्रुप के प्रशिक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद सम्पन्न कराया गया।
सत्येश शर्मा एवं रेणु शर्मा के देशभक्ति पूर्ण गीत सराहे गए। श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने देश को आजाद कराने में सुभाष चन्द्र बोस के योगदान का उल्लेख किया। दीपिका मिश्रा एवं सोनल मिश्रा देश रंगीला नृत्य तथा रिध्दिमा चन्द्राकर का तेरी मिट्टी में मिल जावा नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। रीना सिंह, तान्या सिंह, मन्जू असाठी, समूह नृत्य। वर्तिका साहू की देशभक्ति कविता मधु गोयल -वह भारत देश है मेरा (गीत) ने वाह वाही बटोरी।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनय कुमार चतुर्वेदी, पूर्व महाप्रबंधक, ए.एस.असाठी, देवब्रत देवांगन, बी.के.श्रीवास्तव, एम. एम मोघे, संतोष नायर, नीरज अग्रवाल, घनश्याम गोयल,लीना चंद्राकर, मोहिनी, मयूरी चंद्राकर विशेष रुप से उपस्थित थे। निरंजन असाठी संजय गोप, प्रतुल परेता, हरसित सिंह, जीत अग्रवाल, मनोज साहू, का सहयोग प्रशंसनीय रहा।