महापौर कोसरे और सभापति चन्द्राकर का राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया सम्मान

भिलाई। भिलाई-चरोदा नगर निगम के नवनियुक्त महापौर निर्मल कोसरे व सभापति कृष्णा चंन्द्रकार का राष्ट्रीय बजरंग दल ने हनुमान जी की फोटो भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर व सभापति से भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र के एकमात्र पशु चिकित्सलाय को 24 घंटे खुलवाने की मांग रखी गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के भिलाई जिला महामंत्री कुंदन फेकर ने दोनों प्रमुख जनप्रतिनिधियों को बताया कि अभी पशु चिकित्सालय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खुलती है। जिसके चलते घटना -दुर्घटना में घायल होने वाले मवेशियों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। इसी तरह एक रेस्क्यू वाहन की व्यवस्था भी नगर निगम के माध्यम से कराने की मांग की गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला भिलाई के जिला महामंत्री कुंदन फेकर ए जिला मंत्री यशवंत सिंह ए भिलाई-3 अध्यक्ष नरोतम कुमार महामंत्री लोकेश चिंदेकर शिवा सोनी मनीष डहरिया अकाश सिंघनिया व रवि साहु मनोज चक्रधारीटी हर्ष कुणाल यादव अरुण भोई एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।