छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अप्रवासी मजुदरों के व्यवस्थापन हेतु ज्ञापन सौंपा

DURG:-अप्रवासी मजदूरों के व्यवस्थापन को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । गौरतलब है कि रोजी रोटी के लिए अपने राज्यों को छोड़कर अन्य राज्य में पलायन कर चुके मजदूरों के सामने अब रोजगार एक बड़ी समस्या बन गई है। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 3 महीनों से पूरे भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अन्य राज्यों से पलायन कर अपने राज्य से आ चुके मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रवासी मजदूरों के व्यवस्थापन व रोजगार को लेकर जिला कलेक्टर के नाम आज ज्ञापन सौंपा गया।