Uncategorized

*बैजलपुर में जिले के प्रथम धर्म ध्वज भगवा चौक का उद्घाटन, हर गांव में चौक निर्माण का लिया संकल्प*

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर में सनातन धर्म के अनुयायियों ने ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित धर्म ध्वज भगवा चौक का उद्घाटन किया। इस दौरान  बैजलपुर समेत आसपास के गांव के ग्रामीण भारी तादाद में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने जिले के ग्राम बैजलपुर में प्रथम भगवा चौक का उद्घाटन किया।  इस दौरान ग्रामीण व सनातन धर्म के अनुयायियों ने जिले के हर गांव में भगवा चौक निर्माण के संकल्प लिया। इस अवसर पर ज्योतिर्मयानंद महाराज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा चौक की स्थापना ग्राम बैजलपुर के ग्रामीणों की सराहनीय पहल है। इस चौक पर भगवा ध्वज लहरा रहा है, जो सनातन धर्म का प्रतीक है। बीते दिनों कवर्धा में असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा ध्वज का अपमान किया गया था जिसके बाद हिंदू धर्म के लोग इसके प्रतिकार के लिए एकजुट हुए और कवर्धा में लोहारा चौक पर 108 फीट ऊंचे स्तम्भ पर भगवा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के सयोंजक बीरेंद्र साहू ठेकेदार विकास ठाकुर, गणेश साहू झारन साहू सुधिर ठाकुर लखन निषाद महेश सांगवान प्रमिल साहू टोमन साहू गोविंद साहू खुवेंद्र साहू गौकरण साहू थे। समारोह में राजा पांडेय, सतीश कसार, आदित्य ठाकुर बाबा, अनिल मिश्रा, रुप्पी साहू, अनिल मिश्रा, रूपेंद्र तिवारी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दू धर्म को जातिवाद के नाम पर तोड़े जाने का कुचक्र सैकड़ों वर्षों से जारी सरपंच छोटू साहू ने ने कहा कि हिन्दू धर्म को जातिवाद के नाम पर तोड़े जाने का कुचक्र सैकड़ों वर्षों से जारी है। हालांकि जो लोग खुद को ऊंचा या नीचा समझते हैं उनको जातियों के उत्थान और पतन का इतिहास नहीं मालूम है। उन्होंने मुगल और अंग्रेजों के काल का इतिहास अच्छे से पढ़ा नहीं है। हिन्दू दशकों से विभाजनकारी राजनीति के शिकार हुए हैं। इसलिए अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हिंदुओ को एकजुट होना जरूरी है।

*हिंदुओं का धर्मांतरण चिंताजनक, कड़ाई से लगे अंकुश*

जिला संयोजक गोवंश प्रकोष्ठ राजा पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। खासकर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग गरीब परिवारों को अपने चंगुल में फंसाकर धर्मांतरण करा रहे हैं यह हम हिंदुओं के लिए चिंताजनक बात है इस पर कठोरता से अंकुश लगाने की जरूरत है ताकि इस तरह का अनैतिक कृत्य करने वाले को सबक मिले ग्राम बैजलपुर में भगवा चौक का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है जो सराहनीय कदम है इसी तरह हर गांव में भगवा चौक निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ग्रामीणों से सहभागिता की अपील जाएगी।

Related Articles

Back to top button