छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल मुख्यमंत्री करेंगे वसुंधरा सम्मान से तुषारकांत को सम्मानित

भिलाई। कीर्तिशेष देवी प्रसाद चौबे की समृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान बुधवार 14 अगस्त को दोपहर साढ़े तीन बजे बहुउद्देशीय सभागार भिलाई निवास में आयोजित एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तुषारकान्ति बोस को प्रदान किया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर करेंगे. इंडिया टुडे नई दिल्ली के संपादक अंशुमान तिवारी अभिव्यक्ति की आज़ादी के मायने विषय पर मुख्या वक्ता के रूप में समारोह को संबोधित करेंगे.

उपरोक्त जानकारी देते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष विष्णु पाठक, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश वाजपेयी, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह एवं वसुंधरा पत्रिका के अतिथि सम्पादक प्रो. डी. एन. शर्मा ने बताया कि समारोह में पर्यावरण, जलवायु एवं जल के संरक्षण पर केन्द्रित वसुंधरा पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आचार्य डॉ. महेशचंद्र शर्मा की कृति साहित्य और समाज एवं सुप्रसिद्ध प्रगतिशील रचनाकार रवि श्रीवास्तव पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ आस पास पत्रिका के विशेषांक का भी लोकार्पण होगा. आयोजन समिति के सचिव मुमताज़, अरुण श्रीवास्तव, नरेन्द्र बंछोर, अरविन्द पाण्डेय एवं ऋषि गजपाल ने प्रबुद्धजनों से समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button