Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतनपुर इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर भारत माता की पूजा अर्चना, एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम नगर मंत्री के नेतृत्व मे किया गया

रतनपुर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतनपुर इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर भारत माता की पूजा अर्चना, एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम नगर मंत्री के नेतृत्व मे किया गया। महामाया मंदिर के महालक्ष्मी (सूट भवन) में रखा गया, जिसमे संविधान दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप जिला पेंड्रा के जिला संयोजक आतिश सिंह ठाकुर द्वारा उद्बोधन दी गई, इस शुभ अवसर पर नगर मंत्री भोला राव मराठा, पूर्व नगर मंत्री विक्की गुप्ता , पूर्व नगर उपाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष सत्यम पटेल, आकृति सोनी,नगर सह – मंत्री मोनिका ठाकुर , ईशा राजपूत , विकाश धीवर, नगर कार्यालय मंत्री चन्द्र प्रजापति, चंद्रमुखी राजपूत, पूजा पांडेय, पायल मराठा, प्रेमांशु तंबोली, सूरज राजपूत , गणेश राजपूत , नितेश राजपूत, अंजलि यादव, पावनी यादव, अंकित जायसवाल , कमल छत्रवानी,राहुल पटले एवं सभी कार्यकर्ता गण एवं दाईत्व वान उपस्तिथ थे

Related Articles

Back to top button