छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 73 वीं गणतंत्र दिवस 73rd Republic Day celebrated with enthusiasm and enthusiasm in Kabirdham district

समाचार।।

कबीरधाम जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 73 वीं गणतंत्र दिवस

कैबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

कवर्धा, 26 जनवरी 2022। कवर्धा जिला मुख्यालय के पी.जी.कॉलेज मैदान में 73वीं गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यक कर (जीएसटी) एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतिक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून, जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समारोह में विशेष सावधानी बरती गई तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री कलीम खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री सनत जायसवाल, पंकज श्री रामकुमार भट्ट, सिंह, श्री आशीष अवस्थी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्री कन्नू सोनी, श्री प्रशांत परिहार, श्री राजेश शुक्ला, श्री

 

काशीनाथ सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी श्री श्री चुनामणी सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, एएसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गोते, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, एसडीएम श्री विनय सोनी एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री अवधेश श्रीवास्तव और श्रीमती मीरा देवांगन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button