*राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक के लिए बेमेतरा जिले के निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के नाम की घोषणा*
बेमेतरा:- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक के लिए बेमेतरा जिले में पदस्थ थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के नाम की घोषणा की गई है।
नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बचेली क्षेत्रांतर्गत बैलाडीला के पहाडी नं. 10 डिपोजिट एवं बीजापुर जिले के ग्राम तिमेनार के बीच जंगल में दिनांक 19.07.2018 को हुये मुठभेड में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुये बहादूरीपूर्वक लडकर 06 महिला एवं 02 पुरूष सशस्त्र माओवादियों को मार गिराने एवं उनके पास से 1.) 02 नग इंसास रायफल, कुल 39 राउण्ड, 2.) 02 नग .303 रायफल, कुल 28 राउण्ड, 3.) 02 नग 315 बोर रायफल, कुल 11 राउण्ड, 4.) 01 नग पेन गन मय 03 राउण्ड, 5.) 01 नग टिफिन बम 01 किग्रा0, 6.) पिटठू, दवाइयां एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भारी मात्रा में बरामद करने की महत्वपूर्ण सफलता के लिये 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति के वीरता पदक हेतु लिए नाम की घोषणा किया गया है।